सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में लगातार पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. मंडी जिला में ताजा मामले आने के बाद प्रशासन, वन और पशुपालन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. मंडी शहर के साथ सन्यारड़ी, सुंदरनगर, रिवालसर, लड़भड़ोल और धर्मपुर से दर्जनों पक्षी मृत पाए गए हैं.
जांलधर लैब में होगी जांच
पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन तौर पर इन सभी मृत पक्षियों के सैंपल ले लिए हैं. इन सैंपलों को वन विभाग ने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेज दिया है. सुंदरनगर में मिले मृत पक्षियों की जानकारी जैसे ही विभाग को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई, तो वहां पर चार पक्षी मृत मिले.
प्रोटोकॉल के तहत मृत पक्षियों को दफनाया गया
पशुपालन विभाग ने सूचने मिलते ही मौके पर जाकर सैंपल इकट्ठे किए हैं. जिला प्रशासन और वन विभाग वाइल्डलाइफ विंग को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया. मृत पक्षियों को पूरे वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के साथ दफनाया दिया गया है. जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी नरोतम राम ने कहा कि उनके गांव में मृत पक्षी मिले हैं, जिन्हें जिसकी सूचना विभाग को कर दी गई है.
दो-तीन दिनों में आएगी जांच रिपोर्ट
वहीं, डीएफओ सुकेत सुभाष पराशर ने कहा कि सुकेत वन मंडल के अधीन बाहौट में चार पक्षियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन में सैंपलों की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें:बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम