मंडी:नशा माफियाओं के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे और चरस के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम ने वाहनों की चेकिंग के लिए भ्योली चौक पर नाका लगाया था.उसी दौरान तीन आरोपियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.
गाड़ी को रोका तो घबरा गए:इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आ रही एचपी 74ए 3108 महिंद्रा पिकअप को चेकिंग के लिए रोका. गाडी में 2 युवक सवार थे जो पुलिस को देख कर घबरा गए. शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो युवकों से 144 ग्राम चरस बरामद हुई.
आरोपी हमीरपुर के रहने वाले:पकड़े गए युवकों की पहचान 31वर्षीय सुनील कुमार गांव खरवाड़ तहसील भोरंज, 22 वर्षीय अमित कुमार गांव खरवाड़, तहसील भोरंज व 22 वर्षीय पंकज कुमार गांव कोटलू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने युवकों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है.
चिट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार:वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना हटली की टीम ने बलवाड़ा से 1 किलोमीटर पीछे लिंक रोड बरोट पर एक युवक से 1.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पकड़े गए युवक की पहचान आशीष कुमार निवासी बरोट तहसील बल्द्वाड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
कोर्ट में पेश किया जाएगा:पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी, ताकि सभी आरोपियों से पूछताछ कर और राज उनसे उगवाया जा सके. एसपी ने कहा कि लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकार कार्रवाई की जा रही है.