मंडी:पूरे प्रदेश में जिस शिव धाम की चर्चा हो रही है उसके शिलान्यास की तारीख तय कर ली गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में खुद शिवधाम के शिलान्यास की तारीख का ऐलान किया.
एक समारोह के दौरान आयोजित संबोधन में सीएम ने बताया कि वह 27 फरवरी को शिवधाम का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मंडी शहर के यू-ब्लॉक में बनने वाली पार्किंग और शहर के साथ बनने वाली अनाज मंडी का भी उसी दिन शिलान्यास किया जाएगा.
शिवधाम का निर्माण शहर के साथ लगते कांगनीधार में किया जाएगा
बता दें कि शिवधाम के निर्माण का ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने वर्ष 2019 के वार्षिक बजट में किया था. इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है. शिवधाम का निर्माण शहर के साथ लगते कांगनीधार में किया जाएगा. इसके निर्माण में फारेस्ट की क्लियरेंस सबसे बड़ी बाधा बनी रही.