सुंदरनगरः लोग जहां एक तरफ कोरोना महामारी को झेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के तहत आने वाली चांदपुर डंपिंग साइट से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले लंबे अरसे से लोग डंपिंग साइट पर कूड़ा फेंकने की बदबू से परेशान हैं तो अब लोगों के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हो गई है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में जो भी पशु किसी बीमारी या दुर्घटना में मारा जाता है, तो उन पशुओं को भी डंपिंग साइट के साथ लगती सुकेती खड्ड में खुले में फेंका जा रहा है. इससे चारों तरफ बदबू ही बदबू फैल गई है.
वहीं, खुले में फेंके मृत पशुओं को आवारा कुत्ते, पक्षी और सूअर नोच-नोच कर खा रहे हैं. जिससे इसके साथ लगते विभिन्न गांव के हजारों लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है.