सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में तीसरे मोर्चे को लेकर लोकसभा क्षेत्र कांगड़ा के पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने मंडी जिला के सुंदरनगर से आगाज कर दिया है. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश में तीसरे मोर्चे का गठन हो गया है और 25 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन शिमला में इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
इस मौके पर राजन सुशांत ने प्रदेश की भाजपा और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. डॉ. राजन सुशांत द्वारा हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार से अच्छा राज्यपाल शासन बताया गया. सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. राजन ने प्रदेश में राजन सुशांत ने प्रदेश के लाखों एनपीएस कर्मचारियों की पेंशन बहाली को लेकर भी अपना समर्थन दिया.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की दोनों राजनीतिक पार्टियों से मोह भंग हो गया है. इसको लेकर 25 नवंबर को विजयदशमी के दिन शिमला में अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे.
पार्टी का नाम क्या होगा और इसमें प्रदेश के राजनीतिक धुरंधरों को शामिल किया गया है, उन्होंने इसका खुलासा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 14 लाख तक पहुंच चुका है. एक लाख एनपीएस कर्मचारियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है. 24 नवंबर को पूरे प्रदेश के एनपीएस कर्मचारी हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार पर ओपीएस फिर से शुरू करने का दबाव बनाएंगे.
पढ़ें:कौन कर रहा है कंगना को याद, दिलासा देते हुए कहा- जल्दी आ जाऊंगी