सुंदरनगर: एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सोमवार को ट्रांसमिशन लाईन प्रभावितों के साथ विवादित क्षेत्र देरडू का दौरा किया. सोहन लाल ठाकुर ने मौके पर प्रभावितों से मिलकर मामले की जानकारी ली गई और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया.
इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तारें डालना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ट्रांसमिशन विभाग पर आरोप लगाया है कि हाई वोल्टेज तार डालने से पहले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई और रातों रात बिना मोहलत दिए ही घर के ऊपर से तारें डालने का कार्य शुरू कर दिया गया.
'उचित मुआवजे का प्रावधान किया जाना चाहिए था'