हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जबरदस्ती भाजपा में शामिल किए जा रहे कांग्रेस के लोग: सोहन लाल ठाकुर - mandi latest news

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सीपीएस रहे सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरतो के वार्ड सदस्य मनोहर लाल पंचायत के किसी प्रस्ताव को लेकर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से मिलने गए थे, लेकिन उन्हें वहां पर जबरदस्ती हार पहना कर भाजपा में शामिल करने का ढोंग रचा गया.

former-mla-sohan-lal-thakur-accuses-bjp-in-sundernagar
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 8:34 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कांग्रेस के लोगों को जबरदस्ती हार पहनाकर भाजपा में शामिल करने का ढोंग रचा जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

भाजपा में शामिल करने का रचा गया ढोंग

सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरतो के वार्ड सदस्य मनोहर लाल पंचायत के किसी प्रस्ताव को लेकर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से मिलने गए थे, लेकिन उन्हें वहां पर जबरदस्ती हार पहना कर भाजपा में शामिल करने का ढोंग रचा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पास अगर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या अन्य लोग काम के सिलसिले में जाते हैं तो उन्हें जबरदस्ती हार पहना कर भाजपा में शामिल किया जा रहा है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि लोगों को जबरदस्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल करना मात्र एक प्रोपेगेंडा है और लोगों को बेबजह हार पहनाकर उन्हें सोशल मीडिया और अखबारों पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बताते चलें कि पिछले कुछ समय में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, जिसका सुंदरनगर कांग्रेस को गहरा आघात पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details