मंडी:2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर का चुनावों के 6 महीने बाद दर्द छलका है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जवाहर ठाकुर ने ना केवल भारतीय जनता पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया बल्कि पार्टी के आला नेताओं पर भी जमकर गुस्सा निकाला. द्रंग से पूर्व में भाजपा के विधायक रहे जवाहर ठाकुर ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया.
पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, रमेश ध्वाला जैसे वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया, जिसकी वजह से पार्टी की हार हुई. कांग्रेस में वरिष्ठ लोगों के टिकट नहीं काटे गए, जबकि भाजपा ने वरिष्ठ लोगों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया और ABVP की विचारधारा वालों को तरजीह दी गई. जवाहर ठाकुर ने कहा कि उनका टिकट किस कारण काटा गया, यह उन्हें आज दिन तक नहीं बताया गया. जबकि उनके स्थान पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो पार्टी की विचारधारा रखता ही नहीं है. बता दें कि द्रंग से इस बार पूर्ण चंद ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया था, जोकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करते हुए यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर को मात दी है.