सुंदरनगर/मंडी:बीजेपीके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के मुख्य अभियंता विजेंद्र सिंह नारा को शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर ठाकुर रूप सिंह ने परियोजना के अधीन आने वाले स्कूलों में उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों के काम की प्रशंसा की. साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बीबीएमबी के स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से एक समान करवाई जा रही पढ़ाई को काबिले तारीफ बताया.
रूप सिंह ने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश के स्थानीय बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई होने से होनहार बच्चे तैयार हो रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर रूप सिंह ठाकुर ने बीएसएल परियोजना के अधीन आने वाले अस्पतालों में पसरी अव्यवस्था पर गहरी चिंता भी व्यक्त की. उन्होंने मुख्य अभियंता से आग्रह किया कि बीएसएल परियोजना के अधीन सभी अस्पतालों में स्टाफ की उचित व्यवस्था की जाए.