हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने जीती कोरोना से जंग, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती - मेडिकल कॉलेज नेरचौक

प्रदेश के पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है. उन्हें तेज बुखार, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गए थे.

पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर.
पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर.

By

Published : Oct 8, 2020, 1:34 PM IST

सुंदरनगर: भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और सुंदरनगर से 6 बार विधायक रहे रूप सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण को मात देकर घर आ गए हैं. बता दें कि रूप सिंह ठाकुर 29 सितंबर को कोरोना संक्रमित आए थे और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट होने के बाद पॉजिटिव पाया गया था. परिवार के अन्य किसी सदस्य में संक्रमण नहीं पाया गया.

रूप सिंह ठाकुर को तेज बुखार, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिस पर परिजन उन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गए थे. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया और उनका कोरोना सैंपल लिया गया और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रूप सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया और मेडिकल कॉलेज नेरचौक से रूप सिंह ठाकुर अपने स्तर पर पर फोर्टिस अस्पताल मोहाली इलाज करवाने के लिए चले गए थे.

रूप सिंह ठाकुर वहां 8 दिन तक रहे और उसके बाद अब वे अपने घर सुंदरनगर लौट आए हैं. जानकारी देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक उनके पिता रूप सिंह ठाकुर और उनकी मां अगले 7 दिन तक घर पर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि रूप सिंह ठाकुर की तबीयत बिल्कुल ठीक है.

ये भी पढ़ें:विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, MLA ने आरोपों का दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें -मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से बालीचौकी के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details