हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौल सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा: लापरवाही के कारण बढ़े कोरोना के मामले - Kaul Singh Thakur attacks on state government

कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्डों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला है. कौल सिंह ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं. मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 3, 2021, 10:14 AM IST

मंडी:वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्डों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पधर में हिमाचल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में हजारों लोग इकट्ठा हुए. उसी दिन मुख्यमंत्री ने हरडगलू में एक जनसभा को भी संबोधित किया और धाम का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन के बाद यहां कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ.

वीडियो

मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्राम सभा स्थगित करने से पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं. मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मजदूरों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. सरकार कुछ नहीं कर रही है.

पंचायतों में चलाया जागरुकता अभियान

जागरुकता अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व पार्टी के पदाधिकारियों को 5-5 लीटर सोडियम हाइड्रो क्लोराइड बांटी गई, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जा सके. वहीं औट, नगवाईं, शनोर, उतरशाल व इलाका बदार की सभी ग्राम पंचायतों में मास्क, सेनिटाजर व अन्य सामग्री भी वितरित की गई.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर आज भंगरोटू में बने मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details