हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोले अनिल शर्मा, भाजपाई मुझे घर पर भी नहीं रहने देना चाहते - जीएम जयराम ठाकुर

अनिल शर्मा ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ही सीएम प्रेम कुमार धूमल की नईया को डूबोया था.

मंडी विधायक अनिल शर्मा

By

Published : Apr 15, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 8:12 PM IST

मंडी: मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं. पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सीएम जयराम ठाकुर के सलाहकार बने हुए हैं और इन्होंने ही पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की नईया को डूबोया था.

अनिल शर्मा ने कहा कि वो विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे और एक विधायक के रूप में जनता के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को उनसे कोई परेशानी है तो भाजपा इन्हें अपनी पार्टी से बाहर निकाल सकती है, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

मंडी विधायक अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने कहा कि ये वहीं सलाहकार हैं जो कभी धूमल के करीबी थे और आज जयराम ठाकुर के खास बन बैठे हैं. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह ठाकुर को सिर्फ सत्ता चाहिए.
अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर उन पर पर्दे के पीछे काम करने का गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो घर पर ही रहते हैं और किसी भी प्रकार से अपने बेटे के लिए काम नहीं कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने कहा कि कहा कि अगर मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं होता है, तो वे मेरे साथ सीआईडी को तैनात कर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब ऐसा चाहते हैं कि मैं घर पर भी न रहूं.

Last Updated : Apr 15, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details