मंडी: प्रदेश सरकार के नगर पालिका क्षेत्रों में हाउस टैक्स की भारी भरकम वृद्धि के तुगलकी फरमान के खिलाफ पूर्व सीपीएस सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर ने तीखा हमला बोला है. इस वृद्धि पर उन्होंने कहा कि सुंदरनगर नगर परिषद ने जिस तरह से 25 प्रतिशत हाउस टैक्स जनता पर लगाया है. वह सीधे तौर पर एक तुगलकी फरमान है.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा जनता के पास अपना विरोध जताने या राहत पाने का विकल्प भी खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इस आदेश का नगर परिषद ने विधायक की अध्यक्षता में ही अनुमोदन किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सुंदरनगर के नगर परिषद के ग्रामीण इलाके बनायक, बाड़ी-कुलाडा़, बौहट, सिहारल, बनेड, रसमाई और ठाठर की जनता सहित अन्य वार्डों के लोगों में भारी रोष है.