सुंदरनगर:पूर्व सीपीएस और विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में शुरू हुई परिवहन सेवा को आमजन के लिए फायदेमंद बताया, लेकिन इस पर सवाल भी खड़े किए. सोहन लाल लाल ठाकुर ने कहा कि परिवहन सेवा शुरू होने से लोग सुंदरनगर तो आ रहे हैं, लेकिन दोपहर के समय बस सेवा नहीं होने के कारण लोग वापस अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
सोहन लाल ठाकुर ने मांग की है कि इन बसों को इस तरह से चलाया जाए कि पंचायतों के केंद्र बिंदु तक सेवा देकर लोगों की . जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी अभी तक जिन रूटों पर बस चला रही ,वहां पहले दिन बसें जाती, लेकिन अगले दिन सवारी नहीं मिलती है. उसके बाद बसों को बंद किया जा रहा. उन्होंने कहा जनता की ओर से दबाव बनाए जाने बस सेवा फिर शुरू की जाती है. इससे कई बार तो पता ही नहीं चलता बस सेवा चालू या बंद हो गई.
सवारियों को बसों में नहीं बिठाया जाता