हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच बना 'झंडमंच'! 'समस्याओं के निवारण की बजाए अफसरों को किया जा रहा प्रताड़ित' - जनमंच राजनीतिक स्टेज

सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि जनमंच राजनीतिक स्टेज बन कर रह गया है. प्रदेश भर में अभी तक जनमंच पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है. सरकारी अधिकारियों को पूर्ण सार्वजनिक तौर पर मंच में राजनीतिक धौंस से अपमानित किया जाता है.

सोहन लाल ठाकुर, पूर्व सीपीएस

By

Published : Nov 5, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 7:31 PM IST

मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का जनमंच लोगों की समस्याओं का निवारण करने के बजाय अधिकारियों के प्रताड़ित करने का मंच होकर रह गया है.

सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार में प्रदेश में चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है उन्होंने इस पर चिंता जताई है.

उन्होंने जारी बयान में कहा कि सार्वजनिक मंचो पर अधिकारियों का अपमान कर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरकारी सेवा नियमों की अवहेलना के साथ ही उन्हें डराने का भी प्रयास कर रहे हैं जो की पूरी तरह गैरकानूनी है.

सोहन लाल ठाकुर ने दावा किया कि सरकार का जनमंच कार्यक्रम उपहास बनकर रहता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनमंच के नाम पर सरकारी मशीनरी और सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम किया जा रहा है. इससे आम लोगों को कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि देखा गया कि जनमंच में अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें अपने कुछ चहेतों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाने में अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नादौन में जनमंच में सचिव के निलंबन जैसी कार्रवाई करना निंदनीय है.

पूर्व सीपीएस ने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में आयोजित किए गए मरैहड़ा बदैहण जैसे क्षेत्र की आई शिकायतें सहित दर्जनों ऐसी शिकायतें हैं जो अभी तक सुलझाने का नाम नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गैस बांटने के नाम पर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुटाने से अधिक कोई कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया है.

सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि जनमंच राजनीतिक स्टेज बन कर रह गया है. प्रदेश भर में अभी तक जनमंच पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है. सरकारी अधिकारियों को पूर्ण सार्वजनिक तौर पर मंच में राजनीतिक धौंस से अपमानित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- किसान ने देहदान करने का लिया निर्णय, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सभी औपचारिकताएं की पूरी

Last Updated : Nov 5, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details