मंडी: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का जनमंच लोगों की समस्याओं का निवारण करने के बजाय अधिकारियों के प्रताड़ित करने का मंच होकर रह गया है.
सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार में प्रदेश में चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है उन्होंने इस पर चिंता जताई है.
उन्होंने जारी बयान में कहा कि सार्वजनिक मंचो पर अधिकारियों का अपमान कर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरकारी सेवा नियमों की अवहेलना के साथ ही उन्हें डराने का भी प्रयास कर रहे हैं जो की पूरी तरह गैरकानूनी है.
सोहन लाल ठाकुर ने दावा किया कि सरकार का जनमंच कार्यक्रम उपहास बनकर रहता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनमंच के नाम पर सरकारी मशीनरी और सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम किया जा रहा है. इससे आम लोगों को कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा.