सुंदरनगर: पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कोरोना के संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले से देवभूमि का नाम देशभर में शर्मसार हुआ है.
पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर सबकुछ जानते हुए भी इन घोटालों को छुपाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अगर घोटाला नहीं हुआ तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए इसकी जांच की मांग क्यों की.
सोहन लाल ठाकुर ने इस मामले की जांच सीबीआई के उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है. वहीं, पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री बाहरी राज्यों से प्रदेश में वापिस लाए गए लोगों के बारे में झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं.
सुंदरनगर में NH पर लगाएं जा रहे डिवाइडर लोगों के लिए बने परेशानी
सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर में NH 21 पर लगाए जा रहे डिवाइडरों पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन जिन डिवाइडरों को लगा रहा है वह जनता के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. अमूमन ऐसे डिवाइडर फोरलेन पर ही लगाए जाते हैं. शहर के बीच इनकी कोई जरुरत नहीं होती है. इस कारण अब आए दिन जाम लगना आम हो गया है.
रेस्ट हॉउस चौक पर बनाई जा रही भूमिगत सड़क का रात को किया जाए काम
सोहनलाल ठाकुर ने सुंदरनगर के रेस्ट हाउस चौक पर बन रहे भूमिगत सड़क पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि भूमिगत सड़क अच्छी बात है, लेकिन इसका काम दिन की बजाय रात को होना चाहिए, क्योंकि दिन के समय नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा, टॉप टेन की लिस्ट में छाई लड़कियां