धर्मपुर/मंडी: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासन के बीच पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र ठाकुर भी सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में उतर आए हैं. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इन घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान को ऐसी स्थितियों पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी और वरिष्ठ नेताओं के बीच अच्छा समन्वय बनाने के लिए पार्टी को भरपूर कोशिश करनी चाहिए. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा द्वारा गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी लोकतंत्र की हत्या करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है वह घोर निंदनीय है.