मंडी: हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हैं. प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच दोनों ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
इसी कड़ी में पूर्व सीपीएस एवं विधायक सोहन लाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बुधवार को जयराम सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों की समस्या दिखाई नहीं देती.
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उपचुनाव में व्यस्त हैं, जबकि सस्ते राशन की दुकानों में लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. सोहन ठाकुर ने कहा कि इस साल त्योहार सीजन को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से चीनी का अतिरिक्त कोटा भी जारी नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के दौर में त्योहार सीजन को लेकर विशेष रूप से लेवी चीनी का पर्याप्त कोटा प्रति व्यक्ति जनता को मिला करता था. पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले तीन महीनों से डिपो से दालें गायब हैं, लेकिन भाजपा की कर्ज में डूबी जयराम ठाकुर की सरकार लोगों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाने में नाकाम साबित हुई है.