मंडी:सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की भर्तियों में यदि कोई अनियमितता हुई तो सरकार एफआईआर दर्ज करके उसकी जांच करे, लेकिन अनियमितताओं का हवाला देकर यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रचना बंद करें, यह बातें सोमवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरिट के आधार पर यदि किसी एबीवीपी के पूर्व में कार्यकर्ता रहे व्यक्ति को नौकरी मिली तो इसमें अनियमितता कहां से आती है. प्रदेश में कहां ऐसा प्रावधान है कि किसी दल विशेष के साथ जुड़े व्यक्ति को प्रदेश में नौकरी नहीं मिल सकती. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि मंडी जिले से कांग्रेस के चुने गए इकलौते विधायक आज अपने ही जिले में यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रच रहे ,जोंकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
'35 हजार बच्चों का भविष्य लटक सकता है अधर में: जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में तैनात सारे स्टाफ को वापस शिमला बुला लिया है. आज यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह से नेतृत्वहीन हो गई है. 17 अप्रैल से यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में 5 जिलों के 126 कॉलेजों के 35 हजार से अधिक बच्चों का भविष्य अधर में लटक सकता है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि यहां पर स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.
सड़कों पर होगा आंदोलन:जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद मंडी जिले के लोगों को कांग्रेस सरकार से उम्मीद थी कि यूनिवर्सिटी के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन यहां तो यूनिवर्सिटी बंद करने की कवायत तेज हो रही हैं. पूर्व सरकार में इसके लिए जमीन तक चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार इस यूनिवर्सिटी का गला घोंटने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि मंडी के लोग इस बात को कतई बर्दाशत नहीं करेंगे और यदि यूनिवर्सिटी बंद हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा.
'आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली सरकार हेलीकॉप्टर में घूमने को तैयार': जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर जगह जनता के बीच जाकर आर्थिक तंगी का रोना रो रही है, लेकिन आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली ये सरकार हेलीकॉप्टर में घूमने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दो हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. उनकी सरकार ने प्रतिवर्ष 4 हजार करोड़ ऋण लिया था, जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3 महीने में ही 6 हजार करोड़ ऋण ले चुकी है.