हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिन मांगे मिली है मंडी को यूनिवर्सिटी, इसलिए महत्व नहीं समझ पा रहे लोग: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur attack on Sukhu government

मंडी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की सौगात बिन मांगे मिली है, इसलिए लोग इसके महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं. ये कहना है पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का. पढ़ें उन्होंने ऐसा क्यों कहा...

Jairam Thakur attack on Sukhu government
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला

By

Published : Jun 20, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 6:01 AM IST

मंडी में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस मंडी में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की सौगात बिन मांगे मिली है, इसलिए लोग इसके महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की दुर्गति करके रख दी है और यहां से इसके लिए कोई आवाज नहीं उठा रहा.

'कांग्रेस सरकार यूनिवर्सिटी की कर रही दुर्गति':जयराम ठाकुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी मंडी में इसलिए खोली गई ताकि बच्चों को शिमला न जाना पड़े, लेकिन इस बात को लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं. जयराम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इसलिए यूनिवर्सिटी की दुर्गति कर रही है, क्योंकि यहां से उनके विधायक चुनकर नहीं आए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आज सबसे तेज गति से उभरती हुई इकॉनमी के रूप में सामने आया है. जिस देश ने 200 वर्षों तक भारत पर राज किया आज वो भी इकॉनमी के मामले में हमसे पीछे हैं. देश के लोगों को इस बात को समझने की जरूरत है और पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन उपलब्धियों का जिक्र जरूर करें.

'मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी जनता':जयराम ठाकुर ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के पहले दशक के कार्यकाल की शुरूआत हुई थी. उस दौरान देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को अपना पूरा आशीर्वाद दिया. उसके बाद 2019 में दशक के सफर को पूरा करने के लिए देश की जनता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही. अब नरेंद्र मोदी के दूसरे दशक की शुरूआत होने जा रही है. एक दशक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और इसी आधार पर अब देश की जनता फिर से दूसरे दशक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें:हम नैतिक जिम्मेदारी का कर रहे पालन, कांग्रेस कर रही राजनीति: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

Last Updated : Jun 21, 2023, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details