मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को मंडी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस मंडी में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की सौगात बिन मांगे मिली है, इसलिए लोग इसके महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की दुर्गति करके रख दी है और यहां से इसके लिए कोई आवाज नहीं उठा रहा.
'कांग्रेस सरकार यूनिवर्सिटी की कर रही दुर्गति':जयराम ठाकुर ने कहा कि यूनिवर्सिटी मंडी में इसलिए खोली गई ताकि बच्चों को शिमला न जाना पड़े, लेकिन इस बात को लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं. जयराम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इसलिए यूनिवर्सिटी की दुर्गति कर रही है, क्योंकि यहां से उनके विधायक चुनकर नहीं आए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आज सबसे तेज गति से उभरती हुई इकॉनमी के रूप में सामने आया है. जिस देश ने 200 वर्षों तक भारत पर राज किया आज वो भी इकॉनमी के मामले में हमसे पीछे हैं. देश के लोगों को इस बात को समझने की जरूरत है और पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन उपलब्धियों का जिक्र जरूर करें.