हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आज से सराज विधानसभा में जनसंपर्क अभियान, पूर्व CM ने ये कहा - जयराम ठाकुर आज से करेंगे सराज विधानसभा का दौरा

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज से अपने विधानसभा क्षेत्र सराज में गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज की जनता के बीच विधानसभा चुनावों के बाद नहीं जा पाया. अब जाकर धन्यवाद दूंगा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By

Published : May 17, 2023, 8:19 AM IST

सराज:पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज से अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. जयराम ठाकुर मंगलवार रात को पहुंच गए है. दो दिन के दौरे के दौरान वह कई जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.जयराम ठाकुर ने मंगलवार रात को अपने घर तादीं पहुंचकर माता से आशीर्वाद लिया और आज से गृह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में जाकर जनसंपर्क शूरू करेंगे.

रात को ठहरेंगे पंडोह में:बुधवार को जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र के, शिल्हीबागी, भाटकीधार, बागाचुनौगी, कल्हणी जैसी पंचायतों का दौरा करेंगे. रात को पडोंह में ठहरेंगे , जिसके बाद वे वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी क्षेत्र खोला नाल के बाद अन्य पंचायतों का दौरा करेंगे.

सराज की जनता को धन्यवाद दूंगा:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लम्बे अंतराल से सराज की जनमानस से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना था. विधानसभा चुनावों मे मिले अपार समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद दूंगा. जिसके लिए सभी काम छोड़कर सराज के दो दिवसीय दौरे पा आ रहा हूं. इस क्रम को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा.

इस कारण नहीं कर पाए सराज का दौरा:बता दें कि जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार थुनाग में जनवरी माह में ही सराज के सभी पंचायतों में जाने की बात कही थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, बजट सत्र और एमसी चुनावों के कारण जनसंपर्क अभियान के कारण देरी हुई. बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद अब पार्टी की नजर 2024 में होने वाले केंद्र के चुनावों पर है.इसी के मद्देनजर जयराम ठाकुर का यह दौरा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :मंडी में बोले जयराम ठाकुर- सुक्खू भाई मेरे घर वालों ने भी लगा रखा है गोबर का ढेर, कब खरीदोगे?

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details