मंडी:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच चल रहे खींचतान को लेकर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान और नगर निगम सोलन के मेयर का चुनाव ही काफी है यह बताने के लिए कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर दूसरी महिला मेयर बन गई और भाजपा को डिप्टी मेयर का पद मिल गया. वहीं, दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह कह रही हैं कि सरकार के जश्न की उन्हें कोई जानकारी हीं नहीं है. इन्हीं बातों से स्पष्ट हो जाता है कि सरकार और संगठन की क्या हालत है. प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा पूरे प्रदेश में विरोध दिवस मनाएगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश इस वक्त आपदा के दौर से गुजर रहा है. हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में सरकार जश्न मनाने की सोच रही है. बेहतर होता कि प्रभावितों के हित में काम करते. प्रदेश सरकार अपने एक साल की कोई एक उपलब्धि बता दें जिसके दम पर वे जश्न मनाने जा रहे ह. झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए, लेकिन एक भी पूरी नहीं कर सके. एक वर्ष में 12 हजार करोड़ का कर्ज लेकर रिकार्ड बना दिया है.