हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र पर ठीकरा फोड़ आपदा से बचने की कोशिश कर रही सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur In Mandi

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सुक्खू सरकार आपदा के इस दौर में केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ बचने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर... (Jairam Thakur On Sukhu Government).

Jairam Thakur On Sukhu Government
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 6:58 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी:हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार को बने हुए 9 महीने का समय हो गया है. पहले कांग्रेस सरकार ने 6 महीने बजट रोना रोते हुए निकाल दिए. वहीं, अब आपदा के इस दौर में केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ बचने की कोशिश कर रही है. यह आरोप मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लगाए है.

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा आरोप के इस दौर में प्रदेश की हर संभव मदद की जा रही है, लेकिन सहयोग नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार का यह कहना गलत बात है. केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये भेजे हैं. वहीं, राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ वायु सेना के हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने के लिए दिन रात जुटे रहे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से केंद्र पर निर्भर होकर रह गई है. यदि प्रदेश सरकार लोगों को राहत देने में असमर्थ है तो सीएम सरकार चलाने के दावे करना छोड़ दें.

प्रेस वार्ता के दौरान जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम करने को लेकर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेराव किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम रिस्टोरेशन के कार्य को करने के बजाय अभी भी संस्थानों को बंद करने में लगे हुए हैं. सरकार पटेल यूनिवर्सिटी के दायरे को इंफ्रास्ट्रचर ना होने का हवाला देकर बंद करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि इससे पूर्व भी कई संस्थानों की शुरूआत ऐसे ही हुई है. सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू जिस युनिवर्सिटी से पढ़े हैं, वहां भी सांईस की कक्षाएं कई सालों तक शैड में चलती रही.

वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंडी को खंडहर बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. सरकार मंडी को बर्बाद करने की चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें सफलता मिलने वाली नहीं है. इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी सदर भाजपा मंडल की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होने प्रदेश भाजपा द्वारा गठित नई कार्यकारिणी के सदस्यों से मुलाकात भी की. वहीं उन्होंने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चुनावी टिप्स भी दिए. इस मौके पर सदर विधायक अनिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुनीष कपूर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-AITUC Session Solan: एटक का राज्य स्तरीय अधिवेशन हुआ सम्पन्न, जगदीश भारद्वाज को 8वीं बार मिली एटक प्रदेश अध्यक्ष की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details