मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार को पंडोह पहुंचे. जहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चंबा में युवक की हत्या मामले पर कांग्रेस सरकार खुद राजनीति कर रही है, जबकि जिम्मेदार विपक्ष के नाते वे नैतिक जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि युवक की हत्या के बाद अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा दिवंग्त के परिवार से मिलने उसके घर नहीं पहुंचा है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विपक्ष वहां जाने लगा तो रास्ते में रोक दिया गया. इससे यही प्रतीत हो रहा है कि उल्टा कांग्रेस की इस मामले पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस इस प्रकरण के माध्यम से एक वर्ग विशेष को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस विभाग हेडलेस हो गया है. पुलिस का मुखिया लंबी छुट्टी पर चला गया है और सरकार के पास इस दायित्व को किसी दूसरे अधिकारी को सौंपने का समय ही नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बहुत से अधिकारी इस पद पर बैठने की ताक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश में ऐसी स्थिति कभी उत्पन्न नहीं हुई.