हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM के गृह जिला में जातीय भेदभाव का एक और मामला, भाजपा मंडल पूर्व पदाधिकारी पर लगे आरोप - mandi news

देव आस्था के नाम पर जातीय भेदभाव का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सामूहिक भोज से अनुसूचित जाति के दो लोगों को जबरन उठाने का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और मामला सामने आ गया है.

former BJP leader alleged for cast based discrimination
मंडी में जातीय भेदभाव का मामला

By

Published : Mar 1, 2020, 9:20 PM IST

मंडीः देव आस्था के नाम पर जातीय भेदभाव का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सामूहिक भोज से अनुसूचित जाति के दो लोगों को जबरन उठाने का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और मामला सामने आ गया.

जिला के बल्ह थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के एक श्रद्धालु के यहां देवता के लिए भोज की तैयारी के दौरान नाचन भाजपा मंडल के पूर्व पदाधिकारी पर बर्तन तोड़ने और भोज के चूल्हे में पानी फेंकने के आरोप लगे हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार बल्ह थाने में नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत पत्र दिया कि पहली मार्च को उसके घर देवता की धाम थी. वह रात को ही देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था. इसके घर सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे.

रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ आने वाले मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे तो आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र देवकीनंदन गांव त्रियांबली उनके घर पहुंचा. उसने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंकने के अलावा बर्तन तोड़फोड़ कर चला गया. बावजूद इसके शिकायतकर्ता ने तमाम बाधाओं के बाद रविवार को देवता के भोज का आयोजन किया.

वहीं, एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने बल्ह थाने में अभियोग संख्या 65/20 के तहत एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:बजट स्पेशल: कर्मचारियों को जयराम सरकार से 'रामराज' की आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details