मंडीः देव आस्था के नाम पर जातीय भेदभाव का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सामूहिक भोज से अनुसूचित जाति के दो लोगों को जबरन उठाने का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और मामला सामने आ गया.
जिला के बल्ह थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के एक श्रद्धालु के यहां देवता के लिए भोज की तैयारी के दौरान नाचन भाजपा मंडल के पूर्व पदाधिकारी पर बर्तन तोड़ने और भोज के चूल्हे में पानी फेंकने के आरोप लगे हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार बल्ह थाने में नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत पत्र दिया कि पहली मार्च को उसके घर देवता की धाम थी. वह रात को ही देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था. इसके घर सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे.