हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने अवैध रूप से देवदार ले जा रहे शख्स को पकड़ा, जीप से 105 स्लीपर बरामद - मंडी में 105 अवैध देवदार की स्लीपर बरामद

मंडी में वन विभाग की टीम ने जीप में अवैध रूप से ले जा रहे देवदार की लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. टीम को जीप से देवदार के 105 कंडिया बरामद हुई. (Forest department caught illegal deodar in Mandi)

Forest department caught illegal deodar in Mandi
मंडी वन विभाग ने अवैध देवदार के साथ आरोपी को पकड़ा

By

Published : May 12, 2023, 10:48 PM IST

मंडी: वन विभाग की टीम ने मंडी में अवैध रूप से ले जाई जा रही देवदार की लकड़ी को पकड़ा है. वन माफिया जीप में देवदार के 105 स्लीपर अवैध रूप से छुपा कर ला रहे थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान इन्हें पकड़ लिया. इस संबंध में दुनी चंद पुत्र मुंशी वन खंडाधिकारी ने औट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

उन्होंने बताया जब वह जब अन्य वन्य अधिकारियों के साथ सुबह 7:30 बजे पटोगी पनारसा में मौजूद थे तो, पनारसा की ओर से एक महिंद्रा जीप आ रही थी. जिसकी तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर देवदार की 105 कड़ियां पाई गई. जीप चालक सुभाष चंद पुत्र केहर सिंह गांव कबडियाना, तहसील औट ने एक अधिकृत लकड़ी डिपू के कागज पेश किए.

ये भी पढ़ें:नूरपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी गिरफ्तार, निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

इस दौरान आरोपी ने बताया कि यह लकड़ी कुल्लू जिले के शालू राम को बेची गई है, लेकिन लकड़ी पर एसएफआई हैंबर मार्का व चालान नंबर 003 पाया गया, जो 11 मई को जारी किया गया था. जिनका मिलान करने पर लकड़ी की कंडियों से नहीं हुआ और न ही खुदान मार्का पाया गया. जिस पर वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया और जीप चालक सुभाष चंद के खिलाफ पुलिस थाना औट में अभियोग अधीन धारा 41, 42 वन अधिनियम व आईपीसी की धारा 379 में पंजीकृत किया.

डीएफओ मंडी वासू डोगर ने बताया पनारसा की ओर एक महिंद्रा जीप की तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से देवदार की स्लीपर बरामद की गई हैं. जिनकी गिनती व पैमाइश करने पर 6x5x3 की 101 कड़ियां और 7x5x3 की 4 कड़ियां पाई गई. उन्होंने बताया पुलिस थाना औट में वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details