मंडी: करसोग नगर पंचायत परिधि में जल्द ही लोगों को अब सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा. इस पर 45 करोड़ खर्च किए जाएंगे जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. नगर पंचायत क्षेत्र को सीवरेज से जोड़ने के लिए एडीएफ की टीम वीरवार को करसोग पहुंची. टीम ने यहां नेटवर्क बिछाए जाने को लेकर जायजा लिया.
19 मार्च को होगी उच्चाधिकारियों की बैठक
सीवरेज प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए 19 मार्च को मंडी में उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी होगी. बैठक में इस योजना पर फील्ड अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. इसके उपरांत योजना को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की टीम जल्द ही करसोग दौरे पर भी आएगी. नगर पंचायत परिधि सहित साथ लगते क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने की योजना लंबे समय लटकी पड़ी थी. पिछले साल करसोग दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के सामने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था. मंत्री ने योजना को जल्द सिरे लगाने के आदेश जारी किए हैं.