हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोगवासियों को सौगात! पहली बार लोगों को मिलेगी सीवरेज सुविधा, खर्च किए जाएंगे 45 करोड़ - नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता

मंडी क्षेत्र के करसोग पहली बार सीवरेज लाइन से जुड़ने जा रहा है. इसके लिए एडीएफ की टीम ने करसोग में नेटवर्क बिछाए जाने को लेकर जायजा लिया. आगामी 19 मार्च को इस प्रोजेक्ट पर उच्चाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें फील्ड अधिकारियों से चर्चा होगी. नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि करसोग में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है. लोगों की लंबे समय से सीवरेज लाइन बिछाए जाने की मांग थी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 7:42 PM IST

मंडी: करसोग नगर पंचायत परिधि में जल्द ही लोगों को अब सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा. इस पर 45 करोड़ खर्च किए जाएंगे जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. नगर पंचायत क्षेत्र को सीवरेज से जोड़ने के लिए एडीएफ की टीम वीरवार को करसोग पहुंची. टीम ने यहां नेटवर्क बिछाए जाने को लेकर जायजा लिया.

19 मार्च को होगी उच्चाधिकारियों की बैठक

सीवरेज प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए 19 मार्च को मंडी में उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी होगी. बैठक में इस योजना पर फील्ड अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. इसके उपरांत योजना को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की टीम जल्द ही करसोग दौरे पर भी आएगी. नगर पंचायत परिधि सहित साथ लगते क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने की योजना लंबे समय लटकी पड़ी थी. पिछले साल करसोग दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के सामने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था. मंत्री ने योजना को जल्द सिरे लगाने के आदेश जारी किए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू

अब जल शक्ति विभाग ने योजना से संबंधित रुकावटों को दूर कर दिया है. ऐसे में अब सीवरेज प्रोजेक्ट पर कार्य जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. वर्तमान में नगर पंचायत परिधि में भवन मालिकों ने सैप्टिक टैंक बना रखे हैं. ऐसे में इन टैंकों में लीकेज होने की वजह से गंदगी फैलने का अंदेशा रहता है. इसको देखते हुए करसोग की जनता लंबे समय से क्षेत्र को सीवरेज सुविधा से जोड़ने की मांग कर रही है. नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि करसोग में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है. लोगों की लंबे समय से सीवरेज लाइन बिछाए जाने की मांग थी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लोगों पर भारी, मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ करना पड़ता है रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details