मंडी:मंडी जिला में बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है. जिले में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. जिसके चलते जिले में हर जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है और वैकल्पिक मार्ग सहित जिला की सैंकड़ो सड़कें बाधित हैं. बारिश के कहर से बिजली और पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह से बंद है.
मंडी में थमी वाहनों की रफ्तार: मंडी पंडोह सड़क पर सात मील के पास नाले में मूलसलाधार बारिश के कारण भारी मात्रा में मलबा आया है, जिससे हाईवे पर खड़ी बड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. दर्जनों गाड़ियां मलबे में फंस गई हैं. इसके साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते लोगों तक मदद पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है. मंडी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के टारना रोड़ पर स्थित सरकारी आवास के पास भी लैंडस्लाइड हुआ है. मलबा गिरने से इसका गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि यह आवास अभी खाली है. कैंची मोड़ के पास चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे का एक भाग कटकर पंडोह डैम में गिर गया है.
बल्ह घाटी पिछले 3 दिनों से जलमग्न: हिमाचल का मिनी पंजाब कही जाने वाली बल्ह घाटी पिछले 3 दिनों से जलमग्न है. बल्ह घाटी में आज भी आफत की बारिश जारी है. कनैड से लेकर नागचला तक 50 गांव प्रभावित हुए हैं. लगातार बारिश के चलते एक बार फिर नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे लोगों के घरों-दुकानों, कार्यालय और खेतों में हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है. किसानों की हजारों बीघा जमीन पर फसलें तबाह हो गई हैं.