मंडी:हिमाचल प्रदेश केमंडी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. बुधवार को सदर थाना की टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने किंगपिन की पांच गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. एसपी मंडी ने आरोपियों की वित्तीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. इन युवकों से मंडी पुलिस ने 268 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के टीम ने बुधवार दोपहर बाद अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था. इस दौरान सामने से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका तो कार में रखे एक बैग में 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया. चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राज कुमार, छविंद्र कुमार, प्रदीप सेन, जीत सिंह और मोहमद इरफान के रूप में हुई. इस पूरे मामले का मुख्य सरगना चालक राजकुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इनके पांच गाड़ियों को भी जब्त की हैं. अब काली कमाई के जरिये बनाई संपत्ति पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. इसके लिए वित्तीय जांच की जाएगी. पांचों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस को आशंका है कि यह चिट्टे तस्करी में गैंग के रूप में काम कर रहे थे.