सुंदरनगर:मंडी जिलेमें नदी-नालों में मछली पकड़ने वाले मछुआरों को रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है. कोरोना संकट काल में मछुआरों का काम लाॅकडाउन के चलते बंद रहा, अब मछलियों के प्रजनन का समय शुरू होने के चलते मत्स्य आखेट पर अगस्त महीने तक प्रतिबंध लग गया. जिले के बल्ह घाटी के सोयरा गांव में सिर्फ मछली पकड़कर अपने परिवार का पेट पालने वाले कई परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बल्ह के बालकराम ने बताया कि लाॅकडाउन में भी कोई सहायता या राहत राशि नहीं दी गई औप ना ही उन्हें मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने के लिए विभाग की तरफ से धागा दिया गया. जिसके कारण उन्हें जाल बनाने सहित आदि सामानों के लिए जेब से पैसा खर्चना पड़ा. उन्होंने बताया कि सभी लाइसेंस धारक हैं, लेकिन कोरोना संकट काल में सरकार और प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली. अब मीडिया के माध्यस से मदद की गुहार लगाई. साथ ही रेजर वायर के मछुआरों के सामान राहत पैकेज देने की सरकार से मांग की. इनके परिवारों पर आए रोजी-रोटी के संकट का टाला जा सके.