मंडी: सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में साल 2020 के आगाज के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मंडी में शनिवार सुबह से ही ऊचांई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर ताजा हिमपात होता रहा.
मंडी के पराशर झील, कमरूनाग, चौकी, शिकारी देवी, पंडार क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश होने से पारा लुढ़क गया है.
सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - सड़कों पर वाहन फिसल
सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में साल 2020 के आगाज के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मंडी में शनिवार सुबह से ही ऊचांई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर ताजा हिमपात हो रहा है.
सुंदरनगर के ऊपरी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी.
देव पराशर और कमरूनाग झीलें बर्फ से जम चुकी हैं और शिकारी देवी की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं. सुंदरनगर के निहरी, रोहांडा, पंडार में नव वर्ष में हुई बर्फबारी किसानों और बागवानों के वरदान साबित हुई है.
मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहन फिसल रहें हैं, जिस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.