हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के कई इलाकों में हिमपात, कहीं राहत...कहीं आफत - सुंदरनगर के कई इलाकों में हिमपात

प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बर्फबारी से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.

First snowfall of the season in the upper areas of Sundernagar
सुंदरनगर के कई इलाकों में हिमपात

By

Published : Dec 14, 2019, 2:06 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसका असर जिला मंडी में भी देखने को मिल रहा है. जिला के निहरी, रोहांडा, पंडार, चौकी में सीजन की पहली बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है. किसानों के लिए सेब, आलू और मटर की फसल के लिए यह बर्फबारी फायदेमंद है. बागवानों का कहना कि सेब के पौधों में लगने वाली बीमारी बर्फबारी से खत्म हो जाती है. निहरी में करीब 5 से 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र में सड़कें बंद होने से परिवहन निगम की बस सेवाएं भी कई रूटों पर प्रभावित हुई है. ऊपरी क्षेत्रों में दर्जनों सड़कें बंद और सैकड़ों घरों की बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ठंड चपेट में ऊना, स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को पेश आ रही है दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details