हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: ग्राम पंचायत स्तर की मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट जारी, 5 से 14 तक दायर करें शिकायत - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जानकारी देत हुए डीसी मंडी ने बताया कि मंडी के समस्त विकास खण्डों की सभी ग्राम पंचायतों जिन का विभाजन/पुनर्गठन नहीं हुआ है, उनके निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 3 अक्टूबर, 2020 को ड्राफ्ट जारी कर दिया है. मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायताें/पंचायत समितियों व जिला परिषद मंडी के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी.

DC mandi rigved thakur
DC mandi rigved thakur

By

Published : Oct 4, 2020, 4:28 PM IST

मंडी: राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की ओर से निर्देशित मतदाता सूचियों की जांच के बाद एक जनवरी 2020 को अहर्ता तारीख माना गया है. जिसके अनुसार जिला मंडी के समस्त विकास खण्डों की सभी ग्राम पंचायतों जिन का विभाजन/पुनर्गठन नहीं हुआ है, उनके निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 3 अक्टूबर, 2020 को ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायताें/पंचायत समितियों व जिला परिषद मंडी के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी.

उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई दावा या आक्षेप करना हो, तो वह उसे 5 से 14 अक्टूबर, 2020 तक सम्बन्धित पुनर्निरीक्षण अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं, अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत कर सकता है या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जा सकता है ताकि उक्त तारीख के भीतर उनके पास पहुंच जाए.

दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित प्रपत्र (फार्म) उपरोक्त अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध होगे. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का फाइन ड्राफ्ट पांच नवंबर, 2020 को किया जाएगा.

पढ़ें:पति ने पत्नी के घर के शीशे तोड़े और की गाली गलौज, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details