मंडी: राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की ओर से निर्देशित मतदाता सूचियों की जांच के बाद एक जनवरी 2020 को अहर्ता तारीख माना गया है. जिसके अनुसार जिला मंडी के समस्त विकास खण्डों की सभी ग्राम पंचायतों जिन का विभाजन/पुनर्गठन नहीं हुआ है, उनके निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 3 अक्टूबर, 2020 को ड्राफ्ट जारी कर दिया है.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायताें/पंचायत समितियों व जिला परिषद मंडी के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी.