सरकाघाट: जिला मंडी में सरकाघाट के तहत आने वाले करीब आधा दर्जन जंगलों में इन दिनों आग खूब तांडव मचा रही है. आग लगने के कारण जंगल धू धू करके जल रहे हैं. तेज हवाएं आग में घी डालने का काम कर रही हैं. ऐसे में वन संपदा जलकर राख हो रही है. साथ ही कई जीव-जंतु बेमौत मारे जा रहे हैं. इन जंगलों के आस पास बसे लोगों को खौफ में देखा जा रहा है, जो पूरी रात जागकर बिता रहे हैं.
सरकाघाट के थौना, टिक्कर, गोपालपुर, गाहर, चंद्राकड़ी, ढलवान आदि जंगलों में आग भयंकर रूप धारण करके हवाएं चलने के कारण बहुत अधिक फैल रही है. उधर, जहां कुछ शरारती तत्व आग को लगाते हैं, तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जोकि वनों और वन संपदा को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर आग को बुझाते हैं.