मंडी/सरकाघाट: बलद्वाड़ा तहसील के तहत पड़ने वाली नवाणी पंचायत के कटोह गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. आग में कीमती सामान जलकर राख हो गया. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात परिवार के सदस्य कमरे से बाहर कुछ काम रहे थे. इसी दौरान मकान के एक कमरे में अचानक भंयकर आग लग गई. आग लगने से कमरे में रखा कीमती सामान, गहने आग की भेंट चढ़ गए. कमरे में आग लगती देख लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पास के घरों के लोग मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन जब तक आग विकराल रूप धारण कर पूरे मकान और आस-पास के घरों को चपेट में लेती लोगों ने आग को बुझा दिया.