हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लडभड़ोल पंचायत में अग्निकांड, तीसरी मंजिल के दो स्लेटपोश कमरों में आग लगने से लाखों का नुकसान - mandi latest news

जिला मंडी के लडभड़ोल पंचायत के साथ लगते 3 मंजिलें मकान के ऊपर वाली तीसरी मंजिल के दो स्लेटपोश कमरो में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई. जिससे कमरे में रखा सारा सामान जल गया. (Fire case in Mandi) (Fire Incident in Lad Bharol)

Fire Incident in Mandi
मंडी में आग लगने की घटना

By

Published : Nov 20, 2022, 11:25 AM IST

मंडी:जिला मंडी में आग लगने का मामला सामने आया है. मंडी की लडभड़ोल पंचायत के साथ लगते 3 मंजिलें मकान के ऊपर वाली तीसरी मंजिल के दो स्लेटपोश कमरो में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई और तीसरी मंजिल के कमरों में रखा लाखों रुपये का सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. (Fire case in Mandi) (Fire Incident in Mandi)

जानकारी के अनुसार लडभड़ोल के निवासी किशोरी लाल के पुराने तीन मंजिलें मकान की ऊपरी मंजिल में देर रात अचानक आग लग गई. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग जोगिंदरनगर को दी गई, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की टीम व स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. (Fire Incident in Lad Bharol) (Fire case in Lad Bharol)

सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार, हल्का पटवारी पवन कुमार सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग से हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. वहीं, लडभड़ोल निवासी पीड़ित किशोरी लाल राय ने कहा कि उनका तीन मंजिला मकान था. जिसमें दो कमरें स्लेटपोश थे. जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया है. (Fire case in Himachal)

वहीं, फायर चौकी इंचार्ज जोगिंदरनगर शेर सिंह सकलानी ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने मुस्तैदी दिखाई और आग पर काबू पा लिया गया हैं. नायब तहसीलदार लडभड़ोल महेंद्र कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के रूपी गांव में मकान में लगी आग, देखते ही देखते राख में हुआ तब्दील

ABOUT THE AUTHOR

...view details