मंडी:जिला मंडी की चौहारघाटी में बीती देर रात को भीषण अग्निकांड में 6 परिवारों का संयुक्त मकान जलकर राख हो गया. इस घटना से जहां यह 6 परिवार घर से बेघर हो गए हैं. वहीं, इनकी दो दुधारू गायों की भी जलने से मौत हो गई है. घटना चौहारघाटी के हुरंग गांव की है. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में रामकृष्ण, रामलाल, ईश्वरदास, राजू राम, राम सिंह और कलीराम के रिहायशी मकान जलकर राख हो गए हैं. जबकि राजूराम और ईश्वरदास की दो गायों की मौत हो गई है.
मंडी की चौहारघाटी में भीषण अग्निकांड, 6 परिवार हुए बेघर, दो गाय जली - मंडी में आग लगने की घटना
जिला मंडी की चौहारघाटी में आग ने 6 परिवारों की सिर की छत छीन ली. वहीं, घटना में 2 गायों की भी जलने से मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर... (fire incident in chauharghati).
Read Also-कुल्लू: ढालपुर अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, शौचालय की खिड़की से लगाई छलांग, मौत
Read Also-Spicejet के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT में याचिका दायर
घटना का पता चलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपए, तिरपाल, कंबल और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि घटना में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है. इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं. आगजनी किस कारण हुई इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना के पीछे रहे कारणों की छानबीन कर रही है.