हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बालीचौकी में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - हिमाचल न्यूज

तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घटना में दुकानदार राकेश्वर सिंह का पूरा सामान जलकर राख हो गया.

दुकान जलकर राख
दुकान जलकर राख

By

Published : Dec 5, 2020, 5:53 PM IST

सराज: बालीचौकी के जीरो चौक इलाके में शनिवार दोपहर बाद तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घटना में दुकानदार राकेश्वर सिंह का पूरा सामान जलकर राख हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की आग ने अचानक ही राकेश्वर सिंह की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते दुकान से आग की लपटें निकलना शुरू हो गया.

वीडियो

स्थानीय युवकों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद फायर ब्रीगेड मौके पर पहुंची तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रीगेड ने आग पर काबू पाया.

तहसीलदार हीराचंद नलवा ने मौके पर जाकर राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मकान शेगली निवासी डोला राम का है, जिसकी निचली मंजिल पर कुछ दुकानें किराए पर चल रहीं थी. प्रशासन ने पीड़ितों को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार रुपये दिए हैं. वहीं, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details