संधोल में स्कूल बस जलकर राख, जांच में जुटी FSL की टीम - संधोल में स्कूल बस जलकर राख
एक स्कूल की निजी बस को रोजाना तरह घीड़ा नेरी पर पार्क किया गया था. इस बीच रात्रि को अचानक करीब डेढ़ बजे बस पर आग लग गई. घीड़ा नेरी गांव के सोहन सिंह ने बस में लगी आग की लपटों को देखा तो उसने शोर मचाया और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम जैसिंहपुर से मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्कूल बस में लगी आग.
मंडी: धर्मपुर उपमंडल के संधोल में रविवार रात्रि को एक स्कूल बस जलकर राख हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की टीम ने मौके का जायजा लेकर तथ्यों जुटाए गए हैं और उसे जांचे के लिए भेज दिया गया है.