मंडी/जोगिंद्रनगर: उपमंडल जोगिंद्रनगर के निकटवर्ती द्राहल पंचायत के अप्पर भडयाड़ा गांव में वीरवार सुबह हुए एक अग्निकांड में रसाईघर जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया. अग्निकांड की इस घटना का एक कारण गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस के रिसाव माना जा रहा है.
बस्सी पुलिस चौकी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आग के कारणों की जांच शुरू की है. प्रभावित परिवार के मुखिया महेंद्र सिंह के अनुसार वीरवार सुबह जैसे ही मकान की ऊपरी मंजिल में बनी रसोई में गैस चुल्हे को ऑन किया अचानक धमाके के साथ रसोईघर में आग फैल गई. रसोई घर की छत लकड़ी की होने के कारण कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इससे पहले की वह संभल पाते पूरे रसोई घर में आग फैल गई. जिस कारण उनके बाल भी आग में झुलस गए, जबकि शरीर के कुछ हिस्सों में भी गहरे जख्म आए हैं.
दमकल की टीम के साथ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
रसोई घर में मौजूद बर्तन और राशन इत्यादि भी आग की भेंट चढ़ गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर हर प्रयास किए. भयंकर आग को देखते हुए दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाना पड़ा. दमकल चौकी की टीम के साथ मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने में अहम भूमिका निभाई.