मंडी : सराज घाटी के चिउणी में मंगलवार दोपहर बाद एक गौशाला समेत चार कमरों का स्टोर जलकर राख हो गया. घटना में करीब छह लाख रूपये का नुकसान हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद तुले राम, गीता नंद और विमला देवी गांव चेत डाकघर चिउणी तहसील थुनाग जिला मंडी की स्लेटपोश मुश्तरका गौशाला और स्टोर के चार कमरों में अचानक आग लग गई. हादसे का पता चलते ही ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन भयानक आग पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
गौशाला समेत स्टोर के चार कमरे जलकर राख ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचाया. हालांकि गौशाला और स्टोर को जलने से नहीं बचाया जा सका. सूचना मिलने पर चिउणी हल्का पटवारी ने मौके का दौरा किया और करीब छह लाख रूपये का नुकसान का आंकलन किया.
वहीं, एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दो-दो हजार रूपये फौरी राहत के रूप में दिए गए हैं. बता दें कि सर्दियों की दस्तक के साथ ऊपरी क्षेत्रों में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
सुरेंद्र मोहन ने कहा कि सर्दियों के लिए लकड़ी और ठंड के बचाव के लिए अन्य चीजें गौशालाओं और स्टोर में रखी जाती हैं. जिससे आग एकदम भड़क जाती है और आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.