हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंगोह गांव में मकान व गौशाला में लगी आग, जिंदा जले मवेशी - Mandi latest news

सरकाघाट के तहत आने वाली सुलपुर जबोठ पंचायत के मंगोह गांव में एक स्लेटपोश मकान और गौशाला जलकर राख हो गई. आग से गौशाला में बंधी 2 भैंसें जिंदा जल गई हैं. गनीमत रही कि आग लगने पर घर में मौजूद लोग तुरंत बाहर आ गए और उनकी जान बच गई.

Fire in house and cowshed in Mangoh village of mandi
फोटो

By

Published : Apr 7, 2021, 3:46 PM IST

सरकाघाट/मंडीःसरकाघाट के तहत आने वाली सुलपुर जबोठ पंचायत के मंगोह गांव में एक स्लेटपोश मकान और गौशाला जलकर राख हो गई. आग से गौशाला में बंधी 2 भैंसें जिंदा जल गई. गनीमत रही कि आग लगने पर घर में मौजूद लोग तुरंत बाहर आ गए और उनकी जान बच गई.

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे मकान में अचानक आग लग गई. कुछ जलने का आभास जब घर वालों को हुआ तो वह तुरंत बाहर आ गए और उन्होंने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग गौशाला की तरफ बहुत अधिक भड़क गई थी. इसके चलते अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल पाया और दो भैंसे जिंदा जल गई.

वहीं, देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. उधर, घटना की सूचना पाते ही पंचायत प्रधान रवि राणा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को इस बात की सूचना दी. प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी ने मौके पर आकर नुकसान की रिपोर्ट बना ली है.

ये भी पढ़ें-किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details