धर्मपुर: उपमंडल की तनेहड़ पंचायत में आग लगने से एक गोशाला जलकर राख होने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना का समय पर पता लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
आग लगने से गोशाला जलकर राख, हजारों का नुकसान - tanehar news
तनेहड़ पंचायत में आग लगने से एक गोशाला जलकर राख होने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना का समय पर पता लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
गोशाला जलकर राख हो गई है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम करीब छः बजे गोशाला में अचानक आग लगने की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी तो उन्होंने सबसे पहले गोशाला के अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला और उसके बाद आग बुझाने में जुट गए, लेकिन गोशाला को नहीं बचा सके.
इस बारे में एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वह इसका पता करवा कर पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कहेगें ताकि प्रभावित परिवार को नुकसान का मुआवजा मिल सके.