मंडीः जोगिंद्रनगर उपमंडल की मसौली पंचायत में शनिवार शाम एक गौशाला जलकर राख हो गई. घटना में करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को मसौली पंचायत धरूं में अशोक कटोच की गौशाला में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ही आग की लपटें उठना शुरू हो गई, जिसे देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, इस बीच किसी ने अग्निशमन को सूचना दी.