सराज: जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र में बीते कल 50 से ज्यादा सवारियां की जान बाल-बाल बची. बता दें की सराज में खटारा बसों का आलम ये हो गया है कि कब कौन सी बस किस हादसे का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. बुधवार को एचआरटीसी की एक बस जो की लोकल रूट थुनाग से सराची चलने वाली थी, लेकिन जैसे ही सराची के लिए रवाना होने के लिए ड्राइवर ने बस स्टार्ट की. अचानक बस स्टार्ट करते ही बस के इंजन के आस-पास आग की लपटें उठने लगी और धुआं निकलने लगा.
थुनाग में बस में लगी आग:वहीं, घटना के समय बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं. जिसमें से 20 से 25 स्कूली बच्चे शामिल थे. डर के मारे सभी लोग बस से उतरने लगे और अफरातफरी मच गई. इस बीच तीन स्कूली बच्चों को इस भगदड़ में चोटें भी आ गई. जिसके बाद लोगों ने धक्का लगाकर बस को पुल के पास स्टार्ट किया. बस में सफर कर रहे लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद बस में सफर कर रही सवारियों ने बस को धक्का लगाया, जिसके बाद ही बस को बीच सड़क से किनारे लगाया गया.