हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में मकान में लगी आग, अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा - Fire in a house in Mandi

स्कूल बाजार में अचानक एक मकान में आग लग गई. अग्निशमन विभाग ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Fire in a house in Mandi
मंडी के एक मकान में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:35 PM IST

मंडी: शहर के स्कूल बाजार में शुक्रवार दोपहर अचानक एक मकान में आग लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से कमरे में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया है. इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

मकान मालिक पुनीता शर्मा के पड़ोसी ने बताया कि जब वह अपने घर की छत पर शारीरिक कसरत कर रहा था तभी उसे साथ लगते मकान से धुआं निकलते हुए दिखाई दिया. जिसकी सूचना उसने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया.

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष और अग्निशमन विभाग को सूचना मिली थी कि मंडी के स्कूल बाजार में एक मकान में आग लगी हुई है. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा किसी प्रकार का जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है

ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, जिसे बनने में लगे थे 39 साल

Last Updated : Jan 3, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details