आसमानी बिजली से घर में लगी आग! 3 कमरे जलकर लाख, घरवालों ने ऐसे बचाई जान
मंडी के चस्वाल गांव में एक मकान में आग लग गई. घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है.
मंडी: धर्मपुर उपमंडल की डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव में एक मकान में आग लग गई. घटना में मकान के तीन कमरे जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण आसमानी बिजली बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डरवाड़ पंचायत के चस्वाल गांव निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ रणवीर सिंह और उनके बड़े भाई लेख राज के घर के तीन कमरों में बुधवार रात लगभग दस बजे आग लग गई. घटना के वक्त परिवार के सदस्य सोए हुए थे और जब आग की लपटें देखी तो उन्होंने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया. घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान आंका गया है.
वार्ड सदस्य मीरा देवी ने बताया कि आग लगने का कारण आसमानी बिजली गिरना हो सकता है. जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना एसडीएम धर्मपुर प्रदीप कुमार को दी. उन्होंने पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार टिहरा महेंद्र सिंह को मौका पर भेज कर नुकसान का जायजा लिया. एसडीएम ने फौरी राहत देने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है.