हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के जोगिंद्रनगर में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान - आग

मंडी के जोगिंद्रनगर में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

मंडी के थापरी में जलकर राख हुआ दो मंजिला मकान

By

Published : Mar 23, 2019, 10:47 PM IST

मंडी: जोगिंद्रनगर उपमंडल की पंचायत बाता रही ब्यूंह के गांव थापरी में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. हादसे में दो महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थापरी के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर जलकर राख हो गया था. इसी बीच दो महिलाओं का रेस्क्यू भी किया गया.

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना दमकल विभाग को नहीं दी गई, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.पंचायत प्रधान रोशन लाल ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया है, लेकिन मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है. उन्‍होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. उधर, उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार राहत राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details