हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में एक ही दिन दो भीषण आग्निकांड, जांच में जुटी पुलिस - दमकल विभाग

मंडी जिले में दो स्थानों पर एक ही दिन भीषण आग्निकांड हुआ है.

मंडी में दो जगहों पर लगी आग

By

Published : Mar 27, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 10:08 PM IST

मंडी:सराज विधानसभा क्षेत्रमें दो स्थानों पर आग लगने का मामला सामने आया है. जिले के गुनासऔर बालीचौकी तहसील के चलौट गांव के घर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को गुनास निवासी आलम सिंह की संयुक्त गोशाला में अचानक आग लग गई. धुंध देखकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हादसे में 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व के हल्का पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और जांच करके कार्यालय को रिपोर्ट देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये फौरी राहत दी गई है.

मंडी में दो जगहों पर लगी आग

वहीं, बालीचौकी तहसील के चलौट गांव में तीन परिवारों के घास भंडार गृह पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि लकड़ी से बने एक मंदिर को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. आग की यह घटना उस दौरान घटी जब गांव के सभी लोग अपने अपने खेतों में मटर की बिजाई में व्यस्त थे. स्थानीय लोगों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, जब तक घास भंडार जलकर राख हो गया था. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

तहसीलदार बालीचौकी हीरा चंद ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नुकसान के आकंलन के बाद नुकसान का पता चलेगा.

Last Updated : Mar 27, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details