सुंदरनगर: मंडी जिला की ग्राम पंचायत बैरकोट(लेदा) के सलापड गांव में आग लग गई. हादसे में मकान जलकर राख हो गया, जिससे 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, लोहार का काम कर रोजी रोटी कमाने वाले नागु के घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखे काम करने के औजार और सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार आईआरडीपी श्रेणी से सबंध रखता और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है.
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड कानूनगो अधिकारी लेदा राम लाल ने बताया कि सलापड निवासी नागु राम की कार्यशाला जल कर राख हुई है,जिससे हादसे में 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी.
पंचायत प्रधान ने बताया कि ये बहुत निर्धन परिवार है और वो लोहे का सामान बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उचित राशि देनी चाहिए.
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बैरकोट में अग्निकांड रिवासलर चौकी प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.